दुर्गापूजा और रामलीला में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई बैठक..

दुर्गापूजा और रामलीला में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई बैठक..

गाजियाबाद, । कोरोना के बाद टीएचए में 30 से अधिक जगहों पर रामलीला और दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए सभी संस्थाओं द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है। रविवार को वसुंधरा कालीबाड़ी मंदिर और साहिबाबाद थाने पर सुरक्षा व्यवस्था और अग्निशमन उपाय को लेकर पुलिस, अग्निशमन विभाग और दुर्गा पूजा आयोजकों के बीच बैठक हुई।

वसुंधरा सेक्टर-15 स्थित कालाबाड़ी मंदिर में पुलिस क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम अभय मिश्र और वैशाली के फायर स्टेशन ऑफिसर कुंवर सिंह के साथ दुर्गा पूजा आयोजकों ने बैठक की। इस दौरान क्षेत्राधिकारी अभय कुमार मिश्र ने कहा कि सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं के लिए दुर्गापूजा आयोजक स्वयं सेवक बनाएं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए अग्निशमन अधिकारी, पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम की एक क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) बनाई जाएगी। जहां पर भी दुर्गा पूजा लग रही है। वहां जाम न लगे इसके लिए पार्किंग की भी व्यवस्था की जाए। बैठक में एफएसओ कुंवर सिंह ने लोगों को अग्निशमन उपकरण से आग बुझाने का तरीका सिखाया। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा व रामलीला के दौरान विभिन्न इलाकों में दकमल की गाड़ियां खड़ी रहेंगी, जिससे आग लगने पर जल्द दमकल पहुंच सके। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा में प्रवेश और निकासी का मार्ग अलग-अलग हो। अच्छी गुणवत्ता के बिजली के तार लगाएं जाए। हाइलोजन लाइट न लगाएं और पंडाल के अंदर गैस चूल्हा या भट्टी न जलाएं। अग्निशमन यंत्र, पानी और बालू जरूर रखें। ट्रांस हिंडन दुर्गा पूजा समिति की ओर से मनीष सेन गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक की गई। इस दौरान सुब्रतो राय, गौतम चटर्जी, सुमिल पाल, समीर भारती, तापस चक्रवर्ती, जेपी भट्टाचार्य, बब्लू, सुब्रमण्यम, दीपेंदु घोष व अन्य लोग मौजूद रहे

दीदारे ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button