दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया गया मानवाधिकार दिवस
दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया गया मानवाधिकार दिवस…..
बच्चों को किया गया फल तथा किताब-कॉपी का वितरण
प्रयागराज।“विश्व मानवाधिकार दिवस” का आयोजन शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण के तत्वाधान में किया गया, जिसमें संगठन के सदस्यों ने दिव्यांग बच्चों के साथ अपना समय व्यतीत किया तथा बच्चों को जरूरतमंद का सामान जैसे जिम के लिए मैट, पेंसिल रबड़, बिस्कुट, कॉपी किताब आदि दिया। सदस्यों ने इस अवसर को यादगार बनाने के लिए बच्चों के साथ केक भी काटा मिठाई तथा फल बांटे।
इस अवसर पर संगठन की जिलाध्यक्ष श्रीमती मधु श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष मीना राय, सचिव संयुक्ता चटर्जी, डोरोथी, जांच प्रभारी वर्तिका द्विवेदी, प्रवक्ता प्रभारी प्रियंका परासर, मीडिया प्रभारी मयूरी मुखर्जी एवं पारुल गुप्ता आदि लोग सम्मिलित हुए।
“दीदार-ऐ-हिंद” पर खुसूसी सहाफी की खबर
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
नमस्ते गैंग ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर बुजुर्ग से उतरवाए सोने के कड़े