दिवाली स्पेशल बसें बीस से चलेंगी…

दिवाली स्पेशल बसें बीस से चलेंगी…

नोएडा, 04 अक्टूबर । मोरना स्थित नोएडा डिपो से 20 अक्तूबर से दीपावली स्पेशल बसें चलेंगी। त्योहार के दौरान डिपो से 24 घंटे बस की सुविधा मिलेगी। ग्रेटर नोएडा और दिल्ली रूट से हटाकर बस भीड़ वाले रूट पर चलाई जाएंगी। बस के फेरे भी बढ़ाए जाएंगे।

डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नरेश पाल सिंह ने कहा कि दीपावली, गोवर्धन और भैय्या दूज पर बड़ी संख्या में लोग अपने गृह जनपद जाते हैं। उन्होंने कहा कि 20 अक्तूबर से दस दिन तक यात्रियों को स्पेशल बस और अतिरिक्त फेरे की सुविधा मिलेगी। इसमें एटा, कासगंज, मेरठ, हापुड़, आगरा समेत अन्य शहरों के लिए बस के अतिरिक्त फेरे की सुविधा शामिल हैं। उन्होंने कहा कि शासन से चालक, परिचालक और डिपो के कर्मचारियों के लिए दस दिन लगातार काम करने पर प्रोत्साहन राशि योजना भी लागू होगी। इसके लिए शासन से आदेश का इंतजार है।

दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button