दक्षिण कोरियाई एयरलाइंस कड़े करेगी बैटरी, ई-सिगरेट ले जाने के नियम…
दक्षिण कोरियाई एयरलाइंस कड़े करेगी बैटरी, ई-सिगरेट ले जाने के नियम…

सोल, 14 फरवरी। दक्षिण कोरियाई एयरलाइंस एक मार्च से कैरी-ऑन बैगेज में पोर्टेबल लिथियम-आयन बैटरी और ई-सिगरेट ले जाने के नियमों को सख्त कर देगी। दक्षिण कोरियाई भूमि, बुनियादी ढांचा और परिवहन मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने जनवरी में बुसान के गिम्हे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर बुसान की उड़ान में आग लगने की एक बड़ी घटना के बाद नए सुरक्षा मानकों की घोषणा की। मीडिया ने बताया कि यात्रियों के सामान में से एक में बैटरी आग लगने का कारण हो सकती है।
एक मार्च से बैटरी और ई-सिगरेट को उड़ान के दौरान ओवरहेड डिब्बे की जगह पारदर्शी प्लास्टिक बैग या सुरक्षात्मक कवर में रखा जाना चाहिए या उसका टर्मिनल बंद होना चाहिए और सीट जेब या कोट में रखा जाना चाहिए। इसके अलावा यात्रियों को विमान की सीटों में लगे यूएसबी पोर्ट का उपयोग करके बैटरी या ई-सिगरेट चार्ज करने पर प्रतिबंध होगा।
इसके साथ ही बैटरी वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, जैसे मोबाइल फोन और लैपटॉप, नए नियमों के अधीन नहीं होंगे क्योंकि उनमें अंतर्निहित शॉर्ट-सर्किट सुरक्षा तंत्र हैं। मंत्रालय ने कहा कि वह सिफारिश करेगा कि भविष्य में नियमों को विदेशी एयरलाइनों पर भी लागू किया जाए।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट