दंपति समेत तीन पर आत्महत्या के मजबूर करने का केस

दंपति समेत तीन पर आत्महत्या के मजबूर करने का केस

ग्रेटर नोएडा, 12 नवंबर। कुलेसरा गांव में किराए के मकान में रहने वाले व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने दंपति समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों पर जमीन का बैनामा करके रुपये नहीं देने का आरोप लगाया है। इससे मजबूर होकर पीड़ित ने यह कदम उठाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बुलंदशहर निवासी गजेंद्र सिंह कुलेसरा गांव में किराए के मकान में रहता था। गजेंद्र सिंह ने बुधवार को अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में उसके भाई गजब सिंह ने गुरुवार को ईकोटेक-3 कोतवाली में तहरीर दी। गजब सिंह ने बताया कि उसके भाई गजेंद्र ने 13 साल पहले धौलाना हापुड़ निवासी दंपत्ति मनोज और

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम वाजपेयी के नाम पर रखें : सांसद प्रज्ञा ठाकुर

सुमन व उनके परिचित सत्येंद्र के नाम अपनी 21 बीघा जमीन का बैनामा किया था। यह सौदा चौदह लाख रुपये में तय हुआ था। आरोप है कि आरोपियों ने चार लाख रुपये देकर जमीन का बैनामा कर लिया था। आरोपियों ने बाकी रुपये छह महीने में देने का वादा किया था। इसके बाद आरोपियों ने गजेंद्र को भुगतान नहीं किया। गजेंद्र लगातार आरोपियों से बकाया रकम की मांग करता रहा लेकिन आरोपी उसे टरकाते रहे। बाद में वे धमकी देने लगे। आरोपियों से तंग आकर गजेंद्र ने आत्महत्या का कदम उठाया। ईकोटेक-3 कोतवाली प्रभारी भुवनेश कुमार ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर आरोपी मनोज, उसकी पत्नी सुमन और सतेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

आजादी को लेकर विवादित बयान पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के वंशजों ने कंगना रनौत का पुतला फूंका

Related Articles

Back to top button