त्रिपुरा हिंसाः तृणमूल कांग्रेस की याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
त्रिपुरा हिंसाः तृणमूल कांग्रेस की याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
नई दिल्ली, 22 नवंबर। उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कहा कि वह अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगा। तृणमूल कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं को त्रिपुरा में हिंसा से बचाने एवं समुचित सुरक्षा का आदेश राज्य सरकार को देने की मांग करते हुए रिट याचिका दाखिल की है।
न्यायमूर्ति डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष याचिकाकर्ता तृणमूल कांग्रेस की ओर से ‘विशेष उल्लेख’ के तहत मामले की सुनवाई शीघ्र करने की गुहार लगाई गयी थी।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
प्रधानमंत्री मोदी ने मुलायम सिंह यादव को जन्मदिन पर बधाई दी
याचिकाकर्ता का आरोप है कि त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इसी के मद्देनजर राजनीतिक कारणों से उनके कार्यकर्ताओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं तथा उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है।
न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने विशेष उल्लेख के दौरान शुरुआत में कहा कि पीठ इस मामले की 25 नवंबर को सुनवाई करेगी लेकिन याचिकाकर्ता के वकील ने पनः गुहार लगाते हुए कहा कि राज्य में हिंसा की स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है, लिहाजा इस मामले की 25 नवंबर से पहले सुनवाई की जाए। इसके बाद शीर्ष अदालत ने याचिकाकर्ता की इस याचना पर पुनः विचार करते हुए मंगलवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
देश में कोविड-19 के 538 दिन में सबसे कम दैनिक मामले