त्योहारों के माहौल में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन ना भूलें: गहलोत

त्योहारों के माहौल में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन ना भूलें: गहलोत

जयपुर, 31 अक्टूबर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को लोगों को त्योहारों के दौरान कोविड प्रोटोकॉल की पालना करने की सलाह दी। गहलोत ने कहा कि दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भारत में भी कोविड-19 के मामले पहले की तुलना में बढ़े हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि वे त्योहारों के इस खुशियों भरे माहौल में कोविड प्रोटोकॉल की पालना करना ना भूलें।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

वन्य प्राणियों के अवयवों की तस्करी के आरोप में 6 गिरफ्तार

गहलोत ने ट्वीट किया, ”मैं पुन: सचेत करना चाहूंगा कि दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में भी कोविड-19 के मामले पहले की तुलना में बढ़े हैं। त्योहारों के इस खुशियों भरे माहौल में कोविड प्रोटोकॉल की पालना करना ना भूलें।”

उन्होंने लोगों से मास्क लगाने, सामाजिक दूरी बनाये रखने और कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक अवश्य लगवाने का आग्रह किया। राजस्थान में शनिवार को कोविड-19 के तीन नये मामले सामने आये थे और राज्य में 32 उपचाराधीन मामले थे।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

वन्य प्राणियों के अवयवों की तस्करी के आरोप में 6 गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button