तुर्की के मरमारा सागर में 2 मालवाहक जहाज टकराए

तुर्की के मरमारा सागर में 2 मालवाहक जहाज टकराए

अंकारा, 24 अक्टूबर। तुर्की के उत्तर-पश्चिमी कनक्कले प्रांत के मरमारा सागर में रविवार को दो विदेशी झंडे वाले मालवाहक जहाज आपस में टकरा गए, जिससे नुकसान हुआ लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। इसकी जानकारी स्थानीय मीडिया ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन से चीन में कच्चा लोहा ले जाने वाला 299 मीटर लंबा जहाज बेनितामौ, बुल्गारिया से मिस्र ले जा रहे 172 मीटर लंबे जहाज बीसी वैनेसा से सुबह करीब 6 बजे टकरा गया।

तुर्की के एक सार्वजनिक प्रसारक टीआरटी के अनुसार, डाडार्नेल्स जलडमरूमध्य से एजियन सागर की ओर जाने से पहले जहाज एक लंगर क्षेत्र के रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गए।

टीआरटी ने कहा कि जहाजों को कनक्कले के लापसेकी जिले के पास सेवकेतिये क्षेत्र में ले जाया जाएगा।

रिपोटरें के अनुसार, बेनिटामौ पनामा झंडे के नीचे नौकायन कर रहा है, जबकि बीसी वैनेसा बारबाडोस झंडे के नीचे है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

डासना मंदिर में फिर चाकू के साथ पकड़ा गया युवक, महंत ने छुड़ाने के लिए किया पुलिस अधिकारी को फोन

Related Articles

Back to top button