तीन वाहन चोर गिरफ्तार, आधा दर्जन दोपहिया वाहन व असलाह बरामद..

तीन वाहन चोर गिरफ्तार, आधा दर्जन दोपहिया वाहन व असलाह बरामद..

हाथरस, 28 अगस्त । थाना सिकंदराराऊ पुलिस ने पुरदिलनगर नहर के पास से तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से आधा दर्जन दोपहिया वाहन, अवैध असलहे व कारतूस बरामद किए हैं।

सिकंदराराऊ कोतवाली पुलिस रविवार को गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस को पुरदिलनगर रोड स्थित नहर पुल पर तीन लोग दिखाई दिए। जिनको पुलिस ने टोका तो वह सिटपिटा गये। पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से पुलिस ने एक स्कूटी, पांच मोटरसाइकिल अवैध असलहे व कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपी चोरों ने अपने नाम पंकज पुत्र पप्पू शर्मा निवासी वपडई थाना हसायन, रोहित पुत्र सरनाम वघेल, सलीम उर्फ मलुआ पुत्र अलीसेर निवासी कोसमा थाना जलेसर बताया। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

दीदारे ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button