तमंचा लेकर घूम रहा गैंगस्टर गिरफ्तार
तमंचा लेकर घूम रहा गैंगस्टर गिरफ्तार
नोएडा, 02 दिसंबर। सेक्टर-24 पुलिस ने गुरुवार को गैंगस्टर एक्ट में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से अवैध हथियार बरामद किए हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि गैंगस्टर एक्ट का एक वांछित आरोपी थाना क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में उसकी पहचान मुरादाबाद निवासी आमिर के रूप में हुई है। पुलिस जांच में पता चला कि आमिर वाहन चोर है। कुछ समय पहले आरोपी को सेक्टर-58 पुलिस ने गिरोह के साथ गिरफ्तार किया था। तब आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई थी। अब इस मामले की जांच सेक्टर-24 थाना पुलिस कर रही थी। पुलिस ने आरोपी से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में कायम किया कानून का राज : अमित शाह