डीडीसी ने की बैंक कर्मियों के साथ डीएलसीसी की नियमित बैठक

डीडीसी ने की बैंक कर्मियों के साथ डीएलसीसी की नियमित बैठक

भागलपुर, 30 दिसंबर। भागलपुर के समीक्षा भवन में डीडीसी प्रतिभा रानी ने गुरुवार को सभी निजी और सरकारी बैंक कर्मियों के साथ कई मुद्दों पर बैठक की। इस मौके पर डीडीसी प्रतिभा रानी ने बताया कि बैंकर्स के साथ डीएलसीसी की नियमित बैठक होती है। आज वही बैठक आयोजित की गई थी। इसमें वर्कर्स के साथ समीक्षा करते हैं कि जो भी सरकार की योजनाएं हैं उसे बैंक के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जा सके। आम लोगों को ऋण मिल सके। जो भी आवेदन होता है, उसका निष्पादन समय से हो जाए और आवेदक को बैंक से लाभ मिल सके। निजी बैंकों के बारे में डीडीसी ने कहा कि निजी बैंकों का काम करने का अपना फ्रेमवर्क होता है। उसके अधीन वह कार्य करते हैं। डीडीसी ने कहा कि यहां पर कुछ बैंक ऐसे हैं, जिसका क्रेडिट एक्सटेंशन फिगर अभी अच्छा है। इनका ऋण देने की मात्रा भी अच्छी है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

हेट स्पीच मामले में कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी के बाद राजनीति हुई तेज़

Related Articles

Back to top button