ठग ने खुद को बहन बताकर आठ लाख ऐंठे..
ठग ने खुद को बहन बताकर आठ लाख ऐंठे..
![](https://deedarehind.com/wp-content/uploads/2023/04/download-2023-04-11T141944.975.jpg)
नोएडा। व्हाट्सऐप हैक कर एक दंपति से आठ लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। जालसाज ने खुद को बहन बताकर ठगी को अंजाम दिया। पीड़ित पक्ष ने साइबर थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सेक्टर-137 निवासी मनुज अयोध्यावासी ने बताया कि 10 अप्रैल को उनकी पत्नी के व्हाट्सऐप पर उसकी बहन के नंबर से कॉल आई। कॉलर ने अपनी कुछ मजबूरी बताकर उनसे 1.38 लाख रुपये की मांग की। उन्होंने भी परेशानी को समझते हुए रुपये ट्रांसफर कर दिए। उसके बाद दंपति अपने कार्यों में जुट गए। बताया गया कि थोड़ी देर बाद ही उन्हें खाते से 8.38 लाख रुप
ये कटने का संदेश प्राप्त हुआ। पूछताछ में पता चला कि उनकी बहन का व्हाट्सऐप हैक कर लिया गया है, जिसके बाद उन्हें ठगी की जानकारी हुई। साइबर थाना पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट