ट्रक से घायल बाइक सवार 15 दिन बाद होनी थी शादी, हो गई मौत

ट्रक से घायल बाइक सवार 15 दिन बाद होनी थी शादी, हो गई मौत

यमुनानगर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक को गंभीर चोटें आई। ट्राेमा सेंटर में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया। ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान रणधीर सिंह गांव ऐडवाला थाना बिलासपुर के रूप में हुई । मृतक के पिता जगपाल सिंह व चाचा राजेश कुमार ने बताया कि रणधीर सिंह यमुनानगर थर्मल प्लांट में नौकरी करता था और वह सोमवार की रात 8 बजे के करीब रात्रि ड्यूटी के लिए बाइक पर घर से निकला था कि

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

दिल्ली सरकार ने निर्माण कार्यों और तोड़फोड़ संबंधी गतिविधियों पर से रोक हटाई

फतेहपुर पुल एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने इसे अपनी चपेट में ले लिया । इसकी गंभीर हालत को देखते हुए लोगों ने इसे तुरंत नागरिक अस्पताल यमुनानगर पहुंचाया । जहां इलाज के दौरान थोड़ी देर बाद ही उसकी मृत्यु हो गई। मृतक के चाचा राजेश ने बताया कि आने वाली 10 दिसंबर को रणधीर की शादी होनी थी। घर पर खुशियों का माहौल था और शादी की तैयारियां चल रही थी। बूडिया थाने के जांच अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौप दिया गया है। परिजन के बयान पर ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज करने कर लिया गया है ट्रक को पुलिस ने अपना कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

दिल्ली सरकार ने निर्माण कार्यों और तोड़फोड़ संबंधी गतिविधियों पर से रोक हटाई

Related Articles

Back to top button