ट्रक और कार की भिड़ंत में चार लोगों की मौत

ट्रक और कार की भिड़ंत में चार लोगों की मौत

हमीरपुर (उप्र), 16 नवंबरउत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में सोमवार की देर शाम ट्रक और कार की आमने-सामने हुई टक्कर में कार सवार चार लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कमलेश कुमार दीक्षित ने मंगलवार को बताया कि भरुआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र के कानपुर-सागर राजमार्ग में स्थित प्रेमनगर में सोमवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे एक ट्रक और स्कॉर्पियो कार की आमने-सामने हुई भिड़ंत में कार सवार चार लोगों की मौत हो गयी। हादसे में चंद्रेश (46) और उनकी पत्नी मीना (45) के अलावा मोहनी (50) और काजल (14) की मौके पर मौत हो गयी, जबकि खुशी (17) और गोविंदश्री (47) गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि मृतक और घायल जालौन जिले के रहने वाले हैं और एक शादी में शामिल होने अरतरा गांव जा रहे थे। एसपी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और स्कॉर्पियो कार को कब्जे में ले लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

पटाखा फोड़ने को लेकर विवाद के बाद खंडवा में पथराव

Related Articles

Back to top button