टीचर ने की महिला अध्यापिका के साथ छेड़छाड़,स्कूल में बंधक बनाए जाने का आरोप..

टीचर ने की महिला अध्यापिका के साथ छेड़छाड़,स्कूल में बंधक बनाए जाने का आरोप..

मेरठ, 24 अगस्त । मेरठ के कैंट स्थित ऋषभ एकेडमी में आज बुधवार सुबह एक टीचर ने महिला अध्यापिका के साथ छेड़छाड़ कर दी। पीड़िता ने स्कूल प्रबंधन से जब इसकी शिकायत की तो कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो उसे स्कूल में ही बंधक बना लिया गया। महिला ने फोन पर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन स्कूल प्रबंधन ने तकरीबन आधा घंटे बाद गेट खोला।

पुलिस पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि स्कूल का एक अध्यापक उसे परेशान करता है। इसकी वह कई बार प्रबंधन से शिकायत कर चुकी हैए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आपबीती बताते हुए अध्यापिका रोने लगी। अध्यापिका का कहना है कि वह बीमार रहती है उसके बावजूद उसे परेशान किया जा रहा है।

शिक्षिका का आरोप है कि उसे बिना नोटिस स्कूल से निकाल दिया गया। फाउंडर मेंबर को कोर्ट के आदेश के बाद स्कूल में जाने से रोका। वहीं मामले को लेकर प्रबंधक पुलिस से भी नहीं मिले। पीड़ित पक्ष ने पुलिस और स्कूल प्रबंधक पर आरोप लगाए। सूचना पर सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और महिला से समस्या पूछी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button