झुग्गियों में रहने वाली बच्चियों व माताओं को बांटे सैनिटरी पैड
झुग्गियों में रहने वाली बच्चियों व माताओं को बांटे सैनिटरी पैड
ग्रेटर नोएडा, 14 नवंबर। नेफोवा की महिला टीम ने ग्रेनो वेस्ट में इको विलेज-1 के समीप एटीएस के बिल्डिंग के पीछे स्थित झुग्गियों में शिविर लगाकर बच्चियों व उनकी माताओं के बीच सैनिटरी पैड व मास्क का वितरित किए गए। नेफोवा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार व महासचिव श्वेता भारती ने कहा कि स्वस्थ बच्चियां व स्वस्थ महिला स्वस्थ समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाती हैं। इसलिए ये बेहद जरूरी है, समाज के हर तबके में लड़कियां व महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
शिक्षा, पर्यटन विभागों ने स्कॉच पुरस्कार में जीता स्वर्ण