जैसलमेर के पास सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत
जैसलमेर के पास सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

जैसलमेर, 12 नवंबर। राजस्थान के जैसलमेर जिले में बृहस्पतिवार की रात हुए एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
सदर थानाधिकारी अरुण कुमार ने आज यहां बताया कि बड़ौदा से जैसलमेर घूमने आ रहे परिवार की कार जैसलमेर से 30 किलोमीटर दूर एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान नितिन (30) और उनकी मां सावित्री देवी (50) तथा पिता जयद्रथ (55) के रूप में हुई है। हादसे में सत्येंद्र (35) और शिवमकुमारी घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
धर्मांतरण कराने का प्रयास कर रहे नौ लोग गिरफ्तार