जेल में हुई हिंसक झड़प में 52 कैदियों की मौत, 10 घायल, पुलिस ने बरामद किया बंदूकें
जेल में हुई हिंसक झड़प में 52 कैदियों की मौत, 10 घायल, पुलिस ने बरामद किया बंदूकें
क्विटो (इक्वाडोर), 14 नवंबर। इक्वाडोर की सबसे बड़ी जेल लिटोरल पेनीटेंटियरी में शनिवार रात हुई झड़पों में कम से कम 52 कैदियों की मौत हो गई। पुलिस रिपोर्ट में इसकी जानकारी मिली है। इसी जेल में हाल में भी हिंसा हुई थी, जिसे प्राधिकारियों ने किसी जेल में हुआ सबसे भयानक रक्तपात करार दिया था। ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ को मिली एक पुलिस रिपोर्ट में कहा गया है कि तटीय शहर गुआयाक्विल की जेल में हुई इन झड़पों में 10 कैदी घायल भी हुए हैं और बंदूकें जब्त की गई है। इससे पहले, सितंबर के अंत में लिटोरल जेल में दो गिरोहों के बीच हुई झड़पो में कम से कम 118 लोगों की मौत हो गई थी और 79 लोग घायल हुए थे।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
अब इलेक्ट्रॉनिक तरीके से रिटर्न दाखिल के पोर्टल पर वार्षिक सूचना विवरण प्राप्त कर सकते हैं करदाता