जेल में बंद आरोपी बलात्कार पीड़िता को दे रहा धमकी
जेल में बंद आरोपी बलात्कार पीड़िता को दे रहा धमकी

नोएडा, 18 जनवरी। नाबालिग बेटी से बलात्कार के मामले में जेल में बंद आरोपी पिता अपनी बेटी और पत्नी को जेल से धमकी दे रहा है। पीड़िता ने सोमवार रात इसकी शिकायत थाना सेक्टर 49 में दर्ज कराई है।
थानाध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि 21 नवंबर, 2020 को एक नाबालिग लड़की ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके पिता सुदेश ने उससे बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि इस मामले में सुदेश फिलहाल जेल में बंद है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता ने बीती रात थाना सेक्टर-49 में रिपोर्ट दर्ज कराई कि जेल में बंद उसका पिता, उसे और उसकी उसकी मां को फोन करके धमकी दे रहा है। वह मुकदमा वापस लेने के लिए कह रहा है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
पुलिस ने अपहृत पांच वर्षीय बच्चे का शव एटा से बरामद किया