जीवन में ऊर्जा का संचार करते हैं खेलः तलवार

जीवन में ऊर्जा का संचार करते हैं खेलः तलवार

हरिद्वार, 26 अक्टूबर। खेलों से हमारा मानसिक शारीरिक विकास होता है। खेल मनुष्य में ऊर्जा का संचार कर जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। वर्तमान दौर में हमें अपने दैनिक जीवन में स्वयं को आरोग्य रखने के लिए कुछ समय खेल के लिए अवश्य निकालना चाहिए। यह विचार गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के वित्ताधिकारी राजीव तलवार ने दयानन्द स्टेडियम में खिलाडि़यों को

सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। वह भेषज विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के अन्तर्गत आयोजित किए जा रहे 23 से 29 अक्टूबर खेल सप्ताह में भाग ले रहे प्रतियोगियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि खेला में प्रतिभाग करने से व्यक्ति में आगे बढ़ने की भावना जागरूक होती है, जो जीवन में सकारत्मक ऊर्जा का संचार करती है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

समीर वानखेड़े ने गैरकानूनी तरीके से फोन टैप कराए: नवाब मलिक का आरोप

इस मौके पर विभाग के विभागाध्यक्ष डा. सत्येन्द्र राजपूत ने बताया कि विभाग द्वारा बच्चों व स्टाफ में खेलों के प्रति रुझान को बढ़ाने के उद्देश्य से खेल सप्ताह के अन्तर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न छात्र व विश्वविद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।

सप्ताह भर चलने वाले इस आयोजन में शारीरिक खेलों के साथ-साथ पेंटिंग प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, शतरंज, कबड्डी क्रिकेट विभिन्न चरणों की दौर प्रतियोगिता व योग-प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। पेंटिंग व योग प्रतियोगिता में ऑनलाइन के माध्यम से देश-विदेश से प्रतिभागी भी सहभागिता कर रहे हैं।

इस मौके पर डा. अजेन्द्र, डा. अजय मलिक, डा. हेमवती नन्दन, डा. नितिन काम्बोज, डा. कपिल गोयल, डा. प्रिन्स, बलवन्त सिंह रावत, डा. शिव कुमार चौहान, डा. विपिन शर्मा, अश्वनी कुमार, डा. गौरव भिण्डर, दुष्यन्त राणा आदि उपस्थित रहे।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

समीर वानखेड़े ने गैरकानूनी तरीके से फोन टैप कराए: नवाब मलिक का आरोप

Related Articles

Back to top button