जिले की पांच विधानसभाओं में 53 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

जिले की पांच विधानसभाओं में 53 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

फिरोजाबाद, 05 फरवरी। फिरोजाबाद जिले की पांच विधानसभाओं के लिए तीसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए नाम वापसी के बाद कुल 53 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमाने को मतदाताओं के बीच रह गए हैं जिन्हें जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा चुनाव चिन्हों का आवंटन कर दिया गया। फिरोजाबाद में तीसरे चरण के लिए संपन्न होने जा रहे चुनाव प्रक्रिया में नाम वापसी के बाद फिरोजाबाद सदर सीट पर कुल 11 प्रत्याशी शिकोहाबाद सीट पर आठ प्रत्याशी जसराना विधानसभा सीट पर 10 प्रत्याशी सिरसागंज

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

विधानसभा सीट पर 11 प्रत्याशी और टूंडला विधानसभा सीट पर सर्वाधिक 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी प्रत्याशियों के लिए चुनाव चिन्ह आवंटन कर दिया गया है वही सभी प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान मैं लगे हुए है जिले में 18 लाख 47 हजार 183 कुल मतदाता है जो पांचों विधानसभाओं के विधायकों के भाग्य का फैसला करेंगे जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने सभी को आश्वस्त किया है कि चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न किए जाने के लिए पूरी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button