जिम फुर्यक स्वाब कप गोल्फ में तीसरे दौर के बाद शीर्ष पर पहुंचे

जिम फुर्यक स्वाब कप गोल्फ में तीसरे दौर के बाद शीर्ष पर पहुंचे

फीनिक्स, 14 नवंबर। अमेरिका के 51 साल के गोल्फर जिम फुर्यक ने चार्ल्स स्वाब कप चैम्पियनशिप के तीसरे दौर में यहां छह अंडर 65 का कार्ड खेलकर एकल बढ़त हासिल कर ली है। फुर्यक 2003 में यूएस ओपन और 2010 में फेडएक्स कप के चैम्पियन रहे हैं। तीसरे दौर के बाद उनका कुल स्कोर 16 अंडर 197 का है। दूसरे दौर के बाद शीर्ष पर रहे किर्क त्रिपलेट्ट ने दो अंडर का कार्ड खेला और कुल 15 अंडर के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गये हैं। कनाडा के स्टीफन अमेस (छह अंडर 65) और न्यूजीलैंड के स्टीवन अल्कर (तीन अंडर 68) संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर है। इन दोनों का स्कोर 14 अंडर 199 है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

मंदिर में चोर ने पहले की भगवान से प्रार्थना, फिर नकदी पेटी चुराकर हो गया फरार, पकड़ा गया

Related Articles

Back to top button