जालंधर में ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़, नौ गिरफ्तार..
जालंधर में ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़, नौ गिरफ्तार..
जालन्धर, 28 जुलाई।1 अंतरराष्ट्रीय नारकोटिक्स नेटवर्क को बड़ा झटका देते हुए जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है और कई स्थानों पर छापे मार कर नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने रविवार को बताया कि पकड़े गए लोगों से पुलिस ने 1.11 लाख से अधिक गोलियां, कैप्सूल और अन्य ड्रग्स जब्त किए हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े गए सभी अपराधियों के खिलाफ एनडीपीएस कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और अवैध हथियारों की बरामदगी तथा ड्रग कार्टेल को निष्क्रिय करने के लिए आगे की जांच की जा रही है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट