जापान ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में नई बुकिंग पर पाबंदी के निर्णय को वापस लिया

जापान ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में नई बुकिंग पर पाबंदी के निर्णय को वापस लिया

तोक्यो, 02 दिसंबर। जापान ने कोरोना वायरस के नए प्रकार ‘ओमीक्रोन’ से बचाव के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की नई बुकिंग पर प्रतिबंध लगाने के एक दिन बाद आज यह फैसला वापस ले लिया। परिवहन मंत्रालय ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय विमानन कंपनियों से अनुरोध किया था कि दिसंबर के अंत तक जापान में आने वाली उड़ानों में आरक्षण न दें। मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश के बाहर और भीतर से आलोचना के स्वर उठने के बाद यह निर्णय वापस ले लिया गया है। जापान में अब तक ‘ओमीक्रोन’ प्रकार के दो मामले सामने आए हैं। वायरस का यह प्रकार पहली बार गत सप्ताह दक्षिण अफ्रीका में सामने आया था।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

बिग बॉस 15: देवोलीना के साथ बहस के दौरान बेहोश हो गईं शमिता

Related Articles

Back to top button