जहाँगीराबाद में फिट इंडिया जिम का पूर्व विधायक मुकेश पंडित ने किया उद्घाटन

युवा है देश की ताकत– मुकेश पंडित

समर इडिया संवाददाता कृष्णा जी बुलंदशहर

बुलंदशहर
जहांगीराबाद। नगर के टाउन स्कूल रोड पर फिट इंडिया जिम का पूर्व विधायक मुकेश पंडित ने किया फीता काटकर उद्घाटन, बोले उत्तर प्रदेश बदलाव की ओर जा रहा है।
नगर में फिट इंडिया जिम में बतौर मुख्याअतिथि पूर्व विधायक मुकेश पंडित ने कहा कि 2022 मे अखिलेश यादव के नेतृत्व मे बनेगी उत्तर प्रदेश मे सपा कि सरकार। युवाओं को अपनी पर्सनैलिटी का पूरा ध्यान रखना चाहिए। मुकेश पंडित बोले बॉडी फिट रहने के लिए शहर और गांव में जिम का होना अति आवश्यक है।

युवा अगर अपनी शारीरिक कसरत पर ध्यान केंद्रित करेंगे तो वे नशे और अन्य कुरीतियों से दूर रह सकेंगे।उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे फिट रहने के लिए लगातार कसरत करें। सपा विधानसभा अध्यक्ष जोगेन्दर पोसवाल ने संचालक का भी नगर में जिम खोलने पर धन्यवाद दिया। इस मौके पर संचालक शिव भारद्वाज, जिम ट्रेनर अंकित त्यागी, कौशिक शर्मा राजा बाबू, बब्बू भैया शेंकी पाठक, नवदीप बोहरा गौरव पंडित, अमल गर्ग अमन कंसल , सोनू गुर्जर नीतू पाठक, रोहित,विशाल भास्कर आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। अंत में सभी उपस्थित जनों का जिम संचालक शिवा भारद्वाज ने आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button