जब गार्डन में डांस करते दिखे रणवीर सिंह और सारा अली खान, ‘चका चक’ गाने पर दिखाया नागिन डांस
जब गार्डन में डांस करते दिखे रणवीर सिंह और सारा अली खान, ‘चका चक’ गाने पर दिखाया नागिन डांस
मुंबई, 05 दिसंबर। सारा अली खान ने अभी हाल ही में अनन्या पांडे और माधुरी दीक्षित को अपने सॉन्ग ‘चका चक’ पर डांस कराया और अब ‘सिम्बा’ को-स्टार रणवीर सिंह के साथ भी डांस करती दिखी हैं। सारा अली खान की अगली फिल्म ‘अतरंगी रे’ के इस गाने पर रणवीर के साथ दिल्ली में डांस किया। रणवीर और सारा सॉन्ग ‘चका चक’ पर नागिन डांस करते दिखे। सारा हाल ही में रणवीर से दिल्ली में मिलीं। सारा अली खान ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है और लिखा है, ‘सुपर डुपर अल्ट्रा कूल रणवीर सिंह। एक बार फिर से उन्होंने
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
अप्राकृतिक यौनाचार और हत्या मामले में दो लोगों को उम्रकैद
साबित कर दिया कि वह क्यों किंग हैं।’ इस वीडियो में दोनों गार्डन में ‘चका चक’ गाने पर डांस करते दिख रहे हैं। सारा जहां इस गाने पर ठुमके लगा रही हैं वहीं रणवीर उनके स्टेप्स को कॉपी करते दिख रहे हैं। इस डांस में थोड़ा सालसा और थोड़ा नागिन डांस का फ्यूज़न नजर आ रहा है। सारा और रणवीर का यह वीडियो फैन्स को काफी पसंद आ रहा है। सारा अपनी फिल्म ‘अतरंगी रे’ के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंची हैं। रणवीर आलिया भट्ट के साथ दिल्ली में अपनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग कर रहे हैं।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
आदिवासी वोट बैंक पर भाजपा की नजर