जनरल रावत और जनरल नरवणे ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी
जनरल रावत और जनरल नरवणे ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी
नई दिल्ली, 27 अक्टूबर। प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने आज यहां 75 वें इंफेन्ट्री दिवस पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक जाकर शहीदों को श्रद्धांजि अर्पित की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी एक ट्वीट संदेश में इंफेन्ट्री के जवानों तथा अधिकारियों को शुभकामनाएं दी हैं। श्री सिंह ने अपने संदेश में कहा, “इंफेन्ट्री दिवस पर इंफेन्ट्री के हमारे वीरों को शुभकामनाएं तथा बधाई। वे असाधारण सहास तथा बहादुरी का प्रतीक हैं। राष्ट्र उनकी सेवा तथा बलिदान के लिए उन्हें नमन करता है। ” जनरल रावत ,
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन: निर्वाचन आयोग ने सरमा को चेतावनी देकर माफ किया
जनरल नरवणे और इंफेन्ट्री महानिदेशक तथा अन्य वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने बुधवार को यहां इंडिया गेट स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इंफेन्ट्री दिवस सेना की सिख रेजिमेंट की एक पैदल बटालियन द्वारा आजादी के बाद जम्मू कश्मीर में घुसपैठ करने वाले कबाइलियों को खदेड़े जाने के उपलक्ष्य में हर वर्ष 27 अक्टूबर को मनाया जाता है। इन कबाइलियों ने पाकिस्तानी सेना की मदद और शह से जम्मू कश्मीर पर हमला कर उस पर कब्जा करने की कोशिश की थी लेकिन जम्मू कश्मीर के तत्कालीन राजा हरि सिंह ने भारत के साथ एक समझौता कर 24 अक्टूबर 1947 में मदद मांगी थी। इसके बाद सेना ने इन कबाइलियों को खदेड़ दिया था । तब से हर वर्ष 27 अक्टूबर को इंफेन्ट्री दिवस मनाया जाता है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन: निर्वाचन आयोग ने सरमा को चेतावनी देकर माफ किया