छात्रों के लिए 50 मेडिकल सीटें आरक्षित

एसएमआईएमस में सिक्किम के छात्रों के लिए 50 मेडिकल सीटें आरक्षित

गंगटोक, 27 नवंबर। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) ने सिक्किम मणिपाल आयुर्विज्ञान संस्थान (एसएमआईएमएस) में सिक्किम के छात्रों के लिए 50 और मेडिकल सीटों को मंजूरी दी है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) में शीर्ष पर रहने वाले छात्रों का इस सीट पर नि:शुल्क दाखिला होगा और राज्य सरकार पाठ्यक्रम के सभी खर्चों का भुगतान करेगी। इस

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

वाशिंगटन के एक मॉल में गोलीबारी, एक व्यक्ति घायल

निर्णय के साथ ही राज्य कोटे के तहत आरक्षित सीटों की संख्या 80 हो गई। इससे पहले, स्थानीय छात्रों के लिए 30 सीटें आरक्षित थीं लेकिन उन्हें पांच साल के पाठ्यक्रम के लिए शुल्क जमा करना पड़ता था।

इस फैसले का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने इसे ‘बड़ी उपलब्धि’ करार दी है और बताया कि स्वीकृति पत्र मिल गया है और इस संबंध में सिक्किम सरकार और एसएमआईएमएस के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया है। इन 50 सीटों पर दाखिला इस सेमेस्टर से शुरू हो जाएगा।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

वाशिंगटन के एक मॉल में गोलीबारी, एक व्यक्ति घायल

Related Articles

Back to top button