चार और लोग ओमीक्रोन से संक्रमित
जयपुर में चार और लोग ओमीक्रोन से संक्रमित
जयपुर, 22 दिसंबर। जयपुर में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के चार और रोगी मिले हैं जिनमें से एक विदेशी नागरिक का दिल्ली में उपचार चल रहा है।
यहां के सरकारी एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य सुधीर भंडारी ने इसकी पुष्टि करते हुए मीडिया को बताया कि जीनोम सीक्वेंस में चार लोगों के ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
पिंकी ईरानी को धनशोधन मामले में न्यायिक हिरासत में भेजा गया
उन्होंने कहा कि इनमें से तीन को यहां उपचार के लिए विशेष आरयूएचएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसके साथ ही भंडारी ने कहा कि इन रोगियों में संक्रमण के कोई खास लक्षण नहीं है और न ही उनका यात्रा का कोई इतिहास है।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार शाम तक 21 नए संक्रमितों के साथ राज्य में उपाचाराधीन रोगियों की संख्या 217 थी। राज्य में इस घातक संक्रमण से अब तक 8961 लोगों की मौत हो चुकी है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
इतिहास में पहली बार रेलवे 26 हजार 338 करोड रुपए के घाटे में