चार एनआरआई सहित सात नए कोरोना पॉजिटिव मिले, कुल संख्या 14 पर पहुंची
मथुरा में चार एनआरआई सहित सात नए कोरोना पॉजिटिव मिले, कुल संख्या 14 पर पहुंची
मथुरा, 29 दिसंबर। उत्तर प्रदेष के मथुरा जनपद में मंलवार शाम तक कोरोना वायरस संक्रमण के सात नये मामले सामने आये हैं जिसके बाद जिले में संक्रमितों की कुल सख्ंया बढ कर अब 14 हो गयी है।
संक्रमितों में विदेशी नागरिक एवं विदेश यात्रा से लौटे लोग शामिल हैं। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
23 और लोग ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए
जिले के कोरोना नियंत्रण कक्ष के प्रभारी डॉ. भूदेव सिंह ने बताया, जनपद में कोरोना का दायरा एक बार फिर से बढ़ने लगा है और मंगलवार को सात लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुयी है।
उन्होंने बताया कि जनपद में सात नए संक्रमित मिलने के बाद जनपद में उपचाराधीन मामलों की संख्या 14 हो गयी है। इनमें से चार लोग जनपद से बाहर जा चुके हैं और शेष का उपचार चल रहा है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करने को कहा