चयन प्रक्रिया में 124 क्रिकेट खिलाड़ियों ने हुनर दिखाया
चयन प्रक्रिया में 124 क्रिकेट खिलाड़ियों ने हुनर दिखाया

गाजियाबाद, दिसंबर। राजनगर एक्सटेंशन के खेल मैदान पर सोमवार को अंडर 14 जोनल क्रिकेट ट्रायल हुआ। इसमें तीन जोन के करीब 124 क्रिकेट खिलाड़ियों ने अपने खेल का हुनर दिखाकर चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का प्रयास किया। बल्लेबाजों ने अपने बल्ले की तकनीक तो गेंदबाजों ने अपनी गेंद की गति व घुमाव से सभी को चकित किया। राजनगर एक्सटेंशन के अल्फा क्रिकेट मैदान पर बुलंदशहर, अलीगढ़, नोएडा जोन के खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें करीब 70 बल्लेबाजों ने अपने बल्ले की तकनीक व लंबे शाट लगाकर सभी को चकित
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
चीनी नागरिक का महिला सहकर्मी से दुष्कर्म का प्रयास
किया। वहीं, गेंदबाजों ने 54 गेंदबाजों ने अपनी गेंद की कला दिखाई। इसमें गेंदबाजों ने अपनी गेंद की गति व टर्न करने से चयनकर्ताओं को प्रबावित किया। खिलाड़ियों ने यूपीसीए की तरफ से आए जूनियर सिलेक्शन कमेटी के सदस्य ललित वर्मा ने सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देख उन्हें इसी तरह खेलते रहने की सलाह दी। गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के राजेश राकेश मिश्रा ने कहा कि गाजियाबाद के खिलाड़ी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। इस दौरान जीसीए के अध्यक्ष उमेश चोपड़ा, मनोज माकड़, दिनेश रैना आदि मौजूद रहे।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों ने की आत्महत्या