चक्कर आने के कारण एगुएरो को अस्पताल ले जाया गया
चक्कर आने के कारण एगुएरो को अस्पताल ले जाया गया
बार्सीलोना, 31 अक्टूबर। बार्सीलोना के फारवर्ड सर्जियो एगुएरो को कैंप नाऊ में अलावेस के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ के दौरान ‘कार्डियोलॉजिकल टेस्ट’ (हृदय संबंधित परीक्षण) के लिए अस्पताल ले जाया गया। स्पेन के क्लब बार्सीलोना ने यह जानकारी दी।
स्पेनिश लीग मुकाबले के दौरान शनिवार को अर्जेन्टीना के एगुएरो की जगह 41वें मिनट में स्थानापन्न खिलाड़ी को उतारना पड़ा। एगुएरो का टीम के चिकित्सा दल ने मैदान पर ही उपचार किया। टर्फ पर एक मिनट तक लेटे रहने के बाद एगुएरो बाहर चले गए।
बार्सीलोना के कार्यवाहक कोच सेर्गी बारजुआन ने मैच के बाद कहा, ‘‘मैंने उससे पूछा और उसने कहा कि उसे चक्कर जैसा महसूस हो रहा था। मैंने अभी सुना कि उसे अस्पताल ले जाया गया है। मुझे अभी बस यही जानकारी है।’’
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
तेंदुए की खाल एवं नाखून बरामद, दो शिक्षकों सहित छह लोग गिरफ्तार