गुलाब सिंह हिंदू पीजी कालेज के शिक्षकगणो ने काली पटटी बांध कर किया शिक्षण कार्य
गुलाब सिंह हिंदू पीजी कालेज के शिक्षकगणो ने काली पटटी बांध कर किया शिक्षण कार्य
चान्दपुर, 15 दिसंबर। गुलाब सिंह हिंदू पीजी कालेज चांदपुर के शिक्षको ने शिक्षक हित मे रूठा की मांगो का समर्थन करते हुए काली बांधकर सरकार की शिक्षक नीतियों के प्रति विरोध जताते हुए अपने दैनिक कार्यो को किया। विरोध करने वाले शिक्षको मे शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा. अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षको के हित की जानबूझकर अंदेखी की जा रही है। उन्होने कहा कि जहां एक ओर सरकार शिक्षा के क्षेत्र मे नये आयाम स्थापित करने की बात कहती है वहीं शिक्षको की समस्याओ का समाधान नही कर पा रही है। ऐसी शिक्षा नीति का हम पुरजोर विरोध करते है। बुधवार के दिन कालेज परिसर मे डा. दिनेश कुमार सिंह, सहित समस्त शिक्षकगणो ने रूठा की
मांगो के समर्थन मे अपने बाजुओ पर काली पटट्ी बांधकर अपने दैनिक कार्य किये। विरोध जताने वाले शिक्षकगणो मे डा. अनिल कुमार वर्मा, डा. दिनेश सिंह, डा. जैनुल आबादीन, डा. चान्दपुर। गुलाब सिंह हिंदू महाविद्यालय के विभिन्न विभागो की छात्र परिषद के पदाधिकारियो को महाविद्यालय सभागार कक्ष मे आयोजित एक समारोह मे शपथ ग्रहण करायी। शपथ ग्रहण समारोह मे मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक/सचिव प्रशांत कुमार एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अमित सिंह रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पार्चन कर किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उदद्ेश्य महाविद्यालय के छात्र छात्राओ को महाविद्यालय के निर्णेय प्रक्रिया मे शामिल करने के साथ साथ लोक तान्त्रिक प्रक्रिया मे छात्र छात्राओ की भूमिका के प्रति उन्हे जागरूक करना है साथ ही नागरिकता का पाठ पढ़़ाने का एक संस्थागत प्रयास भी है। शपथ ग्रहण समारोह मे विभागीय छात्र परिषद के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित पदाधिकारियो जिनमे रोहित कुमार, कु. रोजी, कु.काजल, कु.नमिता, रोहित कुमार, अपर्णा जोशी, मौ0 वसीम, मौ0 शादाब, दिव्यांशु, कु. प्रियंका, को सचिव/प्रबंधक
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
हेलीकॉप्टर हादसे में घायल कैप्टन वरूण सिंह के निधन का समाचार मिलते ही गांव में शोक की लहर
प्रशांत कुमार ने शपथ दिलायी। उपाध्यक्ष पद पर मोन्टी कुमार, सबीहा रानी, कु. प्राची, अताउल्लाह, कु. सबाह, महक, मौ0 हमजा, कु. सुहाना, कु. मनीषा, कु. भावना, कु. मधु, कु. भावना सैनी, को प्राचार्य प्रा.े अमित सिंह ने शपथ दिलायी। सचिव पद पर कु. मनीषा, कु. नेहा, नाज, मोनू, उज्जवल राना, शिव कुमार, कु.नीतू, मौ0 अनस, दीपक कुमार, कु. साफिया परवीन, कु. संचिता को डा. साधना पूर्व प्राचार्या ने शपथ दिलायी। उप सचिव पद पर मौ0 आलम, कु. जन्नत, शैलभ कुमार, पुनीत कुमार, निशांत कुमार, कु. इंशा रहमान, कु. नेहा, कु. मुस्कान, कु. आकांक्षा, कु मुस्कान, कु. इरम परवीन, मौ0 असद, कु. लायबा, कु. उंजीला, समार आलम, कु. सना परवीन, एवं कु. अंजलि को डा. अशोक कुमार ने शपथ
दिलायी। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओ ने अपनी समस्यायें भी प्रबंधक समिति के सचिव प्रशांत कुमार के समक्ष रखी जिनको उन्होने पूरी गम्भीरता से सुना और शीघ्र ही एक/दो सप्ताह के भीतर सभी समस्याओ के समाधान कराने की बात कही। विभागीय छात्र परिषद के समन्वयक डा. पी.के.तालान ने सभी का आभार जताया तथा सभी निर्वाचित पदाधिकारिो को अपनी शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम मे डा. दिनेश, डा. जैनुल आबादीन, डा. एमपी सिंह, डा. अखिलेश, डा. साजिद अंसारी, कुलदीप कुमार, आस मौहम्मद, मौहम्मद आरिफ, ज्ञानेन्द्र कमार, सुरेन्द्र सिंह, डा. संतोष देवी, डा. राजकुमार, डा. केसर कमल, कु. अंतिमा, कु. पूजा, डा. मीनाक्षी चौहान, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डा. अनिल वर्मा ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रबंध समिति के प्रबंधक/सचिव प्रशांत कुमार ने इस मौके पर
उपस्थित समस्त पत्रकारो मे राजीव अग्रवाल, श्याम बागू गुप्ता, मौहम्मद हनीफ़, रामौतार सिंह, गौरव त्यागी आदि का भी आभार जताया तथा कहा कि जगल मे मोर नाचा किसने देखा कहवात कहते हुए कहा कि बिन पत्रकार बंधुओ की सेवा के समाज मे कुछ भी नही है। उन्होने समस्त पत्रकारो आभार भी जताया।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पूर्व चालू हो जाएगा रामगंगा नदी पर बनने वाला पेट्रोन पुल