खुद को बैंक कर्मचारी बताकर युवती से जालसाजी..

खुद को बैंक कर्मचारी बताकर युवती से जालसाजी..

नोएडा, 04 अक्टूबर । साइबर अपराधी ने युवती के क्रेडिट कार्ड से 10 हजार रुपये की ट्रांजेक्शन कर ली। आरोपी ने बैंककर्मी बनकर जालसाजी को अंजाम दिया। इस संबंध में पीड़िता ने सेक्टर-39 थाने में केस दर्ज कराया गया है। पुलिस को दी शिकायत में नेहा शुक्ला ने बताया कि वह सेक्टर-40 के ए ब्लॉक में रहती है। उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने कॉल की थी। कॉल करने वाले ने खुद को बैंक कर्मचारी बताया। उसने कहा कि उनके क्रेडिट कार्ड पर रिवॉर्ड प्वाइंट आए हैं। उसने इन प्वाइंट को रिडीम करने का झांसा देकर नेहा से उनके क्रेडिट कार्ड का ओटीपी नंबर हासिल कर लिया। इसी बीच आरोपी ने कार्ड से 10 हजार रुपये की ट्रांजेक्शन कर ली। जब पीड़िता के मोबाइल पर मैसेज आया तो ठगी का पता चला। फिर पुलिस को मामले की शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button