कोविड-19 : द्वीपसमूह में केवल दो लोग उपचाराधीन

कोविड-19 : अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में केवल दो लोग उपचाराधीन

पोर्ट ब्लेयर, 23 नवंबर। अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में अभी केवल दो लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन के अनुसार, केन्द्र शासित प्रदेश में अब तक कोविड-19 के कुल 7,676 मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया। कुल 7,545 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 129 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है।

बुलेटिन के अनुसार, प्रशासन ने अभी तक 6.26 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई और संक्रमण की दर 1.22 प्रतिशत है। बुलेटिन में बताया गया कि अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में अभी तक 2.95 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया है। इनमें से 2.41 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की दोनों खुराक दी जा चुकी है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

मनीष तिवारी की किताब को लेकर भाजपा ने सोनिया-राहुल की चुप्पी पर उठाए सवाल

Related Articles

Back to top button