कोविड-19 के 92 नए मामले, दो और मरीजों की मौत
मिजोरम में कोविड-19 के 92 नए मामले, दो और मरीजों की मौत

आइजोल, 06 दिसंबर। मिजोरम में कोविड-19 के 92 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,36,454 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के विधायक और पशुपालन एवं पशु चिकित्सा बोर्ड के उपाध्यक्ष सी लालमुआनपुइया भी संक्रमित पाए गए हैं।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
राजनीति में परिवारवाद डा अंबेडकर के मूल्यों के मुताबिक अलोकतांत्रिक: योगी
यहां कोविड से संबधित सभी नए अपडेट पढ़ें दो और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 507 हो गई। राज्य में संक्रमण की दैनिक दर 5.89 प्रतिशत है।
अधिकारियों ने बताया कि मिजोरम में अभी 3,101 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 544 और लोगों के ठीक होने के बाद राज्य में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,32,846 हो गई।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत