कोविड-19 के 72 नए मामले, संक्रमण दर 10.45 प्रतिशत
मिजोरम में कोविड-19 के 72 नए मामले, संक्रमण दर 10.45 प्रतिशत

आइजोल, 27 दिसंबर। मिजोरम में सोमवार को कोविड-19 के 72 नए मामले आने से संक्रमण की दैनिक दर 10.45 प्रतिशत हो गयी है।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, नए मामलों को मिला कर कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,40,564 हो गयी है। पिछले 24 घंटे में तीन और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 539 पर पहुंच गयी है।
संक्रमण के नए मरीजों में 20 बच्चे शामिल हैं। आइजोल जिले में सबसे अधिक 42 मामले आए। इसके बाद मामित में 17, सैतुअल में सात, सेरचिप में पांच और कोलासिब जिले में एक मामला आया।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
बदसलूकी के विरोध पर महिला को पीटा
बयान के मुताबिक, मिजोरम में कोविड-19 के अभी 1,399 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 1,38,626 मरीज इससे स्वस्थ हो चुके हैं। कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 98.62 प्रतिशत है और मृत्यु दर 0.38 प्रतिशत है। राज्य में अभी तक कोविड-19 के लिए 14.97 लाख से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है।
राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. लालजावमी ने बताया कि 7.29 लाख से अधिक लोगों ने कोविड-19 रोधी टीके की खुराक ले ली है। इनमें से 5.87 लाख लोगों को टीकों की दोनों खुराक मिल चुकी हैं।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
केंद्र ने आफस्पा हटाने की संभावना पर गौर करने के लिए समिति गठित की