कोविड-19 के 638 नए मामले

मिजोरम में कोविड-19 के 638 नए मामले

आइजोल, 03 नवंबर। मिजोरम में एक दिन में कोविड-19 के 638 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,22,992 हो गई। वहीं, एक और व्यक्ति की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 436 हो गई है।

एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पिछले 20 दिन से राज्य में 1000 से कम दैनिक मामले सामने आ रहे हैं। नए 638 संक्रमितों में, कम से कम 153 बच्चे और एक सीमा सुरक्षा बल का जवान भी शामिल है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

कोविड-19 : राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास हैं टीके की 14.68 करोड़ खुराक

अधिकारी ने बताया कि मिजोरम में अभी 6,325 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और मंगलवार को 796 लोगों के ठीक होने के बाद राज्य में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,16,231 हो गई। राज्य में अभी तक 13.24 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई।

इस बीच, राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. एल लालजावमी ने बताया कि राज्य में अभी तक करीब 12.16 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी गई है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

कोविड-19 : राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास हैं टीके की 14.68 करोड़ खुराक

Related Articles

Back to top button