कोविड-19 के 513 नये मामले, पांच मरीजों की मौत

मिजोरम में कोविड-19 के 513 नये मामले, पांच मरीजों की मौत

आइजोल, 06 नवंबर। मिजोरम में शनिवार को कोविड-19 के 513 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,24,539 हो गयी जबकि पांच मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 445 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नये संक्रमितों में 162 बच्चे भी शामिल हैं। मिजोरम में संक्रमण की दर घटकर 9.20 प्रतिशत हो गयी है। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6,044 हो गयी है। मिजोरम में बीते

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

परिषद अध्यक्ष की 4 सीटें ओबीसी के लिए आरक्षित

24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 605 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1,18,050 तक पहुंच गयी है। राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान 5,577 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी।

अधिकारी के मुताबिक, संक्रमण से ठीक होने की दर 94.78 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर 0.35 प्रतिशत बनी हुई है। राज्य में अब तक 5.23 लाख लोग कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

परिषद अध्यक्ष की 4 सीटें ओबीसी के लिए आरक्षित

Related Articles

Back to top button