कोविड-19 के 316 नए मामले, तीन मरीजों की मौत
ओडिशा में कोविड-19 के 316 नए मामले, तीन मरीजों की मौत
![](https://deedarehind.com/wp-content/uploads/2021/11/download-2021-11-01T195605.298.jpg)
भुवनेश्वर, 01 नवंबर। ओडिशा में सोमवार को कोविड-19 के 316 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 58 फीसदी से ज्यादा मामले सिर्फ खुर्दा और कटक जिले से ही सामने आए हैं। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,41,773 हो गई है। वहीं, तीन और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 8,336 हो गई। ओडिशा में रविवार को कोविड-19 के 488 नए मामले सामने आए थे।
खुर्दा में संक्रमण के 152 नए मामले सामने आए। इसके बाद कटक में 32 और मयूरभंज जिले में 28 मामले आए। आठ जिलों से संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया। राज्य में अब 4,237 मरीजों का उपचार चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि यहां अब तक 1,15,46,891 लोगों को टीके की दोनों खुराक दी गई है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
समीर वानखेड़े दिल्ली में एनसीबी मुख्यालय पहुंचे