कोविड-19 के 16 नये मामले
लद्दाख में कोविड-19 के 16 नये मामले

लेह, 22 नवंबर। लद्दाख में कोविड-19 के 16 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 21,327 पर पहुंच गए हैं जबकि केंद्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 230 हो गई है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पिछले साल वैश्विक महामारी के प्रकोप की शुरुआत के बाद से लद्दाख में 212 मरीजों की मौत हुई है- इनमें लेह में 154 और करगिल में 58 लोगों की
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
देश में कोरोना की धीमी पड़ती रफ्तार, स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक
मौत हुई है। अधिकारियों ने बताया कि लेह में 10 मरीज स्वस्थ हुए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई। स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 20,885 हो गई है।
उन्होंने बताया कि सभी नये मामले लेह से सामने आए हैं। रविवार को लद्दाख में किसी भी मरीज की कोविड से मौत नहीं हुई थी। इसी के साथ लद्दाख में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 230 हो गई है जिनमें से 219 का लेह में और 11 का करगिल जिले में इलाज चल रहा है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
संसद सत्र से पहले आज दिल्ली पहुंचेंगी ममता बनर्जी