कोविड-19 के 155 नए मामले, एक व्यक्ति की मौत

ओडिशा में कोविड-19 के 155 नए मामले, एक व्यक्ति की मौत

भुवनेश्वर, 23 दिसंबर। ओडिशा में कोविड-19 के 155 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 10,53,504 हो गई। हालांकि, नए मामलों की संख्या एक दिन पहले की तुलना में 28 कम है। वहीं, संक्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु होने से राज्य में मृतक संख्या 8448 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पृथक-वास केंद्रों से 91 मामले आए और मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जांच के दौरान 64 मामलों की पुष्टि हुई। नए मरीजों में 32 बच्चे हैं।

खुर्दा में सबसे अधिक 84 नए मामले आए हैं, भुवनेश्वर, खुर्दा का ही हिस्सा है। इसके बाद संबलपुर में

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

दोस्तों ने की किशोर की हत्या

10 मामले आए हैं। राज्य के 30 जिलों में से 13 में संक्रमण का कोई मामला नहीं आया है।

राज्य में दैनिक संक्रमण दर 0.25 प्रतिशत है जबकि 61,760 नमूनों की जांच हुई है। संक्रमण से जाजपुर में एक व्यक्ति की मौत हुई है। राज्य में वर्तमान में 1784 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 10,43,219 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। बुधवार को 174 मरीज स्वस्थ हुए।

ओडिशा में अब तक 2.50 करोड़ नमूनों की जांच हुई है और 1.02 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

जिला अदालत परिसर में विस्फोट, दो लोगों की मौत

Related Articles

Back to top button