कोविड-19 के 108 नए मामले
महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 108 नए मामले
ठाणे, 29 नवंबर। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 108 नए मामले सामने आने से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5,69,161 हो गयी है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के नए मामले रविवार को सामने आए। ठाणे में संक्रमण के कारण 11,581 लोगों की मौत हुई है। कोविड-19 से मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,38,589 हो गए हैं जबकि मृतकों की संख्या 3,298 है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
किसानों के मुद्दों पर कांग्रेस सांसदों ने सोनिया के नेतृत्व में संसद परिसर में प्रदर्शन किया