कोविड-19 के 105 नए मामले, एक और मरीज की मौत
ठाणे में कोविड-19 के 105 नए मामले, एक और मरीज की मौत

ठाणे (महाराष्ट्र), 20 दिसंबर। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 105 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,71,227 हो गई है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि ये नए मामले रविवार को सामने आए।
उन्होंने बताया कि संक्रमण से एक और मरीज की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 11,601 हो गई है। ठाणे में मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत है। इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में संक्रमण के कुल 1,38,997 मामले सामने आए हैं और मृतक संख्या 3,307 है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
पंचायत चुनावों के लिए आदर्श आचार संहिता जारी