कोविड-19 के 10,368 नए मामले, सात और मरीजों की मौत

ओडिशा में कोविड-19 के 10,368 नए मामले, सात और मरीजों की मौत

 भुवनेश्वर, 20 जनवरी। ओडिशा में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 10,368 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,77,462 हो गई। वहीं, सात और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 8,501 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

राज्य में पिछले तीन महीने से अधिक समय में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के ये सर्वाधिक मामले हैं।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

किस करवट बैठेगा सत्ता का ऊंट

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी 88,346 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे में 6,785 मरीजों के ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 10,80,562 हो गई। हालांकि, दैनिक संक्रमण दर घटकर 13.97 प्रतिशत हो गई, जो एक दिन पहले 16.7 प्रतिशत थी।

बुलेटिन के अनुसार, इनमें खुर्दा जिले में सर्वाधिक 3,036 नए मामले सामने आए। इसके बाद सुंदरगढ़ में 1,505 और कटक में 940 नए मामले सामने आए। ओडिशा में बुधवार से 74,234 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

जातीय नेतृत्व के कुचक्र में दलित

Related Articles

Back to top button