कोविड-19 का एक और मरीज मिला, संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7697 हुई
अंडमान में कोविड-19 का एक और मरीज मिला, संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7697 हुई
पोर्ट ब्लेयर, 12 दिसंबर। अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 का एक और मरीज मिलने के बाद इस केंद्र शासित क्षेत्र में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7697 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि संक्रमित मरीज के संपर्क में आए लोगों की पहचान के दौरान संक्रमण का यह नया मामला सामने आया। अधिकारियों ने बताया कि बीते 24 घंटे में बीमारी से किसी की मौत नहीं होने के कारण महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 129 पर बना हुआ है। केंद्र शासित क्षेत्र में फिलहाल कोविड-19 के सात मरीज उपचाराधीन हैं।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
एस-400 भारत का नया रक्षा कवच -रंजना मिश्रा-