कोविड-19 का एक और नया मामला
अंडमान और निकोबार में कोविड-19 का एक और नया मामला
पोर्ट ब्लेयर, 20 नवंबर। अंडमान और निकोबार में एक और व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7,676 हो गयी है।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत न होने के कारण मृतकों की संख्या 129 पर बनी हुई है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
कांग्रेस आज देशभर में मनाएगी किसान विजय दिवस
इस अवधि के दौरान किसी संक्रमित मरीज के स्वस्थ होने की जानकारी नहीं है और केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण मुक्त हो चुके लोगों की संख्या 7,541 पर बनी हुई है।
अंडमान और निकोबार में अभी कोविड-19 के छह मरीज उपचाराधीन हैं। अभी तक 5,30,174 लोगों ने कोविड-19 रोधी टीके की खुराक ले ली है। प्रशासन ने कोविड-19 के लिए 6.23 लाख से अधिक नमूनों की जांच की है और संक्रमण दर 1.23 प्रतिशत है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
देश में सवा लाख से भी कम रह गए कोरोना के सक्रिय मामले