कोविड-रोधी टीके की बूस्टर खुराक पर चर्चा के लिए मांडविया से मिलेंगे बोम्मई
कोविड-रोधी टीके की बूस्टर खुराक पर चर्चा के लिए मांडविया से मिलेंगे बोम्मई
हुबली(कर्नाटक), 01 दिसंबर। कोविड-19 वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन को लेकर बढ़ी चिंताओं के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार की मंशा स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चो पर कार्यरत कर्मचारियों को संक्रमण से बचाने के लिए कोविड-रोधी टीके की बूस्टर खुराक देने की है और वह इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से चर्चा करेंगे।
उन्होंने कहा कि क्रिसमस और नए साल के समारोह पर रोक को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है और लोगों को लॉकडाउन
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
पुलिस का मुखबिर होने के संदेह में चार लोगों ने दोस्त की जमकर की पिटाई, वीडियो वायरल
जैसे कदमों की ”बेवजह” चिंता करने की जरूरत नहीं है , खासतौर पर तब जब आर्थिक गतिविधियां धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही हैं।
बोम्मई ने कहा, ”मैं दो दिसंबर को दिल्ली जाऊंगा और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मिलूंगा। मैं उनसे उन स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत कर्मचारियों को कोविड रोधी टीके की बूस्टर खुराक देने पर चर्चा करूंगा जिन्होंने छह-सात महीने पहले टीके की पहली और दूसरी खुराक ली है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
कांग्रेस ने राज्यसभा और लोकसभा में महंगाई व कोविड पर चर्चा को लेकर दिया नोटिस