कोविड टीकाकरण 108.21 करोड़ से अधिक

कोविड टीकाकरण 108.21 करोड़ से अधिक

नयी दिल्ली, 07 नवंबर। देश में कोविड टीकाकरण का दायरा लगातार बढ़ रहा है और अब तक 108.21 से अधिक लोगों को टीके लगाये जा चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटे में पूरे देश में 29 लाख 46 हजार 819 कोविड टीके लगाये गये हैं। आज सुबह सात बजे तक 108 करोड 21 लाख 66 हजार 365 कोविड टीके लगाये जा चुके हैं।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

बदल रहा उत्तर प्रदेश, सभी जनपदों में होगा मेडिकल कालेज : मुख्यमंत्री

मंत्रालय के अनुसार 12432 कोविड रोगी पिछले 24 घंटों में स्वस्थ हो चुके हैं। अभी तक देश में तीन करोड़ 37 लाख 49 हजार 900 लोग कोविड संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं और स्वस्थ होने की दर बढ़कर 98.24 प्रतिशत हो गयी है ।

पिछले घंटे में कोविड संक्रमण के 10,853 नए मामले सामने आए हैं । देश में इस समय एक लाख 44 हजार 845 कोविड रोगियों का उपचार चल रहा है। संक्रमण दर 0.42 प्रतिशत है। देश भर में पिछले 24 घंटों में कुल 9,19,996 परीक्षण किए गए। अब तक 61,48,85,747 परीक्षण किए गये हैं।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

बदल रहा उत्तर प्रदेश, सभी जनपदों में होगा मेडिकल कालेज : मुख्यमंत्री

Related Articles

Back to top button