कोविड टीकाकरण में 133.17 करोड़ टीके लगे

कोविड टीकाकरण में 133.17 करोड़ टीके लगे

नई दिल्ली, 13 दिसंबर। देश में कोविड टीकाकरण अभियान में पिछले 24 घंटे के दौरान 19.10 लाख कोविड टीके लगाये गये। इसके साथ ही अभी तक कोविड टीकाकरण 133.17 करोड़ से अधिक हो गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटों में देश में 19 लाख 10 हजार 917 कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही आज सुबह सात बजे तक 133 करोड़ 17 लाख 84 हजार 462 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

काशी कॉरिडोर का लोकार्पण: प्रधानमंत्री ने लगाई गंगा में डुबकी, जल लेकर पहुंचे बाबा के धाम

पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 7350 नए मामले सामने आए हैं। देश में अभी 91456 कोविड रोगियों का इलाज चल रहा है। यह 561 दिन का न्यूनतम स्तर है। देश में संक्रमित मामलों का 0.26 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.86 प्रतिशत रही है।

इसी अवधि में 7973 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल तीन करोड़ 41 लाख 30 हजार 768 कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.37 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में आठ लाख 55 हजार 692 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 65 करोड़ 66 लाख 72 हजार 451 कोविड परीक्षण किए हैं।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

भारत का विभाजन ऐतिहासिक गलती, देश के सारे मुसलमानों को उठाना पड़ा इसका नुकसान-फारूक अब्दुल्ला

Related Articles

Back to top button